खोरधा जिला सर्वोदय मंडल का गठन : गांधी विचारधारा को गाँव-गाँव पहुँचाने का संकल्प

भुवनेश्वर, 11 मई 2025 : महात्मा गांधी के विचारों, जयप्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति, संत विनोबा भावे के भूदान आंदोलन की प्रेरणा से खोरधा जिले में “जिला सर्वोदय मंडल” का गठन एक ऐतिहासिक कदम के रूप में संपन्न हुआ। भुवनेश्वर के लोहिया अकादमी में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता उत्कल सर्वोदय मंडल के वरिष्ठ सलाहकार श्री विजय कुमार त्रिपाठी ने की। इस बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों, गांधीवादियों, शिक्षकों, छात्रों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की। बैठक में श्री बैकुंठ नाथ महापात्र को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष, श्री शिव चरण मिश्रा को सचिव, और श्री मनोज कुमार महापात्र को राज्य प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया। इसके साथ-साथ श्री प्रियनाथ महापात्र को उपाध्यक्ष, श्री अंबिका प्रसाद महांति एवं श्री प्रसन्न कुमार गोछायत को संयुक्त सचिव, तथा श्री नीलमणि प्रधान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सलाहकार मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता शिवशंकर सेनापति, प्रमोद प्रताप सिंह और गुणनिधि जयसिंह को शामिल किया गया।

श्री बैकुंठ नाथ महापात्र को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष, श्री शिव चरण मिश्रा को सचिव, और श्री मनोज कुमार महापात्र को राज्य प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया।

बैठक में यह संकल्प लिया गया कि गांधी विचारधारा के 18 रचनात्मक कार्यक्रमों—जैसे अस्पृश्यता निवारण, सांप्रदायिक सौहार्द, नशा मुक्ति, ग्राम स्वराज, स्वदेशी वस्तुओं का प्रोत्साहन, और पर्यावरण चेतना—को ज़मीनी स्तर पर कार्यरूप दिया जाएगा। विशेषकर युवाओं और छात्रों के बीच गांधी विचार का प्रसार करने के लिए कार्यशालाएँ, संवाद कार्यक्रम और सामाजिक सेवा अभियान चलाए जाएंगे। एक महत्त्वपूर्ण निर्णय के तहत भूदान आंदोलन से प्राप्त ज़मीनों का न्यायसंगत और प्रभावी वितरण सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन से संवाद स्थापित कर एक औपचारिक मांग-पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।

इस अवसर पर उत्कल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष श्री मिहिर प्रताप दास और लोहिया अकादमी के सचिव श्री देवप्रसाद राय ने देश की वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिस्थिति में सर्वोदय आंदोलन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और इसे जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री गिरिजा शंकर महापात्र, श्री शरत चंद्र प्रधान, श्री विचित्रानंद महांति, श्री गोबिंद बेहेरा, श्री आनंद चंद्र सामंतराय, श्री तपन कुमार बेहेरा, श्री राजकिशोर सामल, और श्री दिलीप कुमार राउत प्रमुख थे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि सर्वोदय विचारधारा को जनांदोलन का स्वरूप दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय युवा संगठन के श्री मानस पटनायक ने प्रारंभिक जानकारी देकर की और समापन में श्री अश्विनी पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *